अचलेश्वर महादेव मंदिर , धौलपुर
अचलेश्वर महादेव मंदिर , धौलपुर
दिन में 3 बार रंग बदलने वाला शिवलिंग
वैसे तो पुरे भारत मे अचलेश्वर महादेव के नाम से कई मन्दिर है पर आज हम बात कर रहे है , राजस्थान के धौलपुर जिले में स्थित अचलेश्वर महादेव मन्दिर के बारे मे।धौलपुर जिला राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है। यह इलाका चम्बल के बीहड़ों के लिये प्रसिद्ध है। इन्ही दुर्गम बीहड़ो के अंदर स्थित है , भगवान अचलेश्वर महादेव का मन्दिर। इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है यहाँ स्थित शिवलिंग जो कि दिन मे तीन बार रँग बदलता है।
सुबह में शिवलिंग का रंग लाल रहता है , दोपहर को केसरिया रंग का हो जाता है , और जैसे-जैसे शाम होती है शिवलिंग का रंग सांवला होता जाता है। ऐसा क्यों होता है इसका किसी के पास जवाब नही है। भगवान अचलेश्वर महादेव का यह मन्दिर हज़ारों साल पुराना है। चुंकि यह मंदिर बीहड़ों मे स्थित है और यहाँ तक पहुँचने का रास्ता बहुत ही पथरीला और उबड - खाबड़ है , इसलिए पहले यहाँ बहुत ही कम लोग पहुँचते थे परन्तु जैसे - जैसे भगवान के चमत्कार कि खबरे लोगो तक पहुँची यहाँ पर भक्तों कि भीड़ जुटने लगी है ।